राजकुमार सिन्हा,चाण्डिल,2 मई
दलमा के शिकार पर्व हुई मतभेद तिथी को लेकर चला आ रहा विवाद आखिर समाप्त हो गया । दलमा तराई क्षेत्र मे रहनेवाले 85 गांवो के लोगो की बैठक में यह फैसला लिया गया । शिकार पर्व के संबध में दलमा शिकार समिति के सचिव ने कहा कि हर साल बैशाख के पुर्णिमा के सोमवार को शिकार पर्व का तिथि का निर्धारित कि गई । इस बार दलमा के राजा के द्वारा के तिथि में फेर बदल करने की मांग समाने आई हैं। जिससे लोग गुमराह हैं। इस बात की चर्चा चांडिल अनुमंडल के आसनबानी में हुआ। वहां के पुजारी लाया भी कहा कि दो तिथि होने पर लोग को परेशान होगे।बीते साल दलमा के वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं दलमा शिकार समिति के मतभेद समाप्त कर एक तिथि करने का एकारनमा हुआ। लेकिन इस बार भी दो तिथि पेपर में द्वारा के जानकारी दी गई। इस अवसर पर जलन मार्डी कमु माडी, सुकला पहाड़िया, ग्राम प्रधान, लाया सभी ने कहा कि पुर्व में निर्धारित तिथि एवं हर साल के भांति के इस साल भी बैशाख के पुणिमा के पहला सोमवार 19 मई को शिकार पर्व मनाया जाऐगा।
Comments are closed.