CHAIBASA NEWS :दो सौ साल पूरे होने की याद में इतिहासकार प्रोफेसर अशोक कुमार सेन के आवास पर स्मारिका समिति की हुई बैठक
चाईबासा:-हो विद्रोह (1820-21) के दो सौ साल पूरे होने की याद में पुलिस लाइन स्थित इतिहासकार प्रोफेसर अशोक कुमार सेन के आवास पर स्मारिका समिति की बैठक हुई।बैठक में स्मारिका में प्रकाशित होने वाली शोध पत्रों के चयन पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से पुष्ट किया गया कि कोल्हान का 1820-21 का जो सामाजिक एवं ऐतिहासिक समयावधि है,उसी के इर्द -गिर्द विषयों को उल्लेखित किया जाए। बैठक में हो विद्रोह का भौगोलिक चित्रण की डॉ.ओनिमा मानकी करेंगी। वहीं डोबरो बुड़ीउली हो लोक गीतों में हो विद्रोह का ऐतिहासिक चित्रण विषय पर लिखेंगे।जबकि हो समुदाय के पूजन विधियों में मतों के माध्यम से हो विद्रोह का चित्रण की जिम्मेदारी डॉ.ललिता सुंडी को दी गई।टाटा कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई पॉल स्ट्रूमर द्वारा संकलित ऐतिहासिक घटनाओं के अध्ययन पर आभार पत्र तैयार करेंगे और स्मारिका हेतु प्रस्तुत होने वाले शोध पत्रों का अध्ययन डॉ.सुरालेन तोपनो करेंगी। बैठक का संचालन काशराय कुदादा ने किया।
Comments are closed.