Chaibasa News :जिलास्तरीय त्रैमासिक तुरतुंग ओलंपिक स्टेज-2 टुर्नामेंट संपन्न

एकल स्पर्धा में विजय धनवा तथा चांदमनी कुंकल का उम्दा प्रदर्शन

150
AD POST

चाईबासा : सदर प्रखंड के सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में जिलास्तरीय द्वि-दिवसीय त्रैमासिक तुरतुंग ओलंपिक स्टेज-3 तीरंदाजी टुर्नामेंट संपन्न हुआ। इसमें जिलेभर के विभिन्न तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्रों के तीरंदाजों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इंडिविजुअल इवेंट (ब्वॉयज) में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई के विजय धनवा प्रथम स्थान पर आए। इसी तरह कन्हैया लाल बिरुली द्वितीय, मैकलिन बारी तृतीय तथा युवराज सिंकू चतुर्थ स्थान पर रहे। सभी तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु हैं। जबकि इंडिविजुअल इवेंट (गर्ल्स) में एकलव्य तीरंदाजी केंद्र की प्रतिभागी चांदमनी कुंकल प्रथम, नागुरी बारी द्वितीय, कृति किरण बिरुली तृतीय तथा रेखा कुमारी चतुर्थ स्थान पर रही। सभी तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हैं। गर्ल्स अंडर-9 में अंकिता देवगम (289 अंक) प्रथम, रितिका बिरुली (288) द्वितीय, संजना सुंडी (263) तृतीय तथा परिधि राठौर (224) चतुर्थ स्थान पर रही। जबकि महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की टीम प्रथम, एकलव्य तीरंदाजी केंद्र की टीम द्वितीय तथा आदिवासी तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की टीम प्रथम, एकलव्य तीरंदाजी केंद्र की टीम द्वितीय तथा आदिवासी तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं रैकिंग में फ्रांसिस सामड 323 अंकों के साथ टॉप पर रहे। जबकि समीर सिंकू तथा दीपक सामड संयुक्त रूप से द्वितीय तथा यशदीप देवगम तृतीय स्थान पर रहे। इस टुर्नामेंट में रेंबो आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर तथा वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र कोकचो से आए प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। ज्ञात हो कि करीब दस वर्षों से संचालित इस तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में 145 तीरंदाज नियमित रूप से ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। महर्षि महेंद्र सिंकू तथा सहायक प्रशिक्षक शैलेंद्र सावैयां इनको प्रशिक्षण देते हैं।

AD POST

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

17:53