सवाददाता.जमशेदपुर,23 मार्च
जादूगोड़ा स्थित परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय में नन डीएई में नामांकन को लेकर शनिवार को लक्की ड्रा का आयोजन किया गया , अभिभावकों द्वारा हंगामे की आशंका को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था का इन्तेजाम किया हुआ था , इस लक्की ड्रा में कुल ३६ बच्चो में से २२ बच्चो का चुनाव किया गया , और कक्षा एक के लिए चयनित किया गया ,
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के सदस्य , जादूगोड़ा थाना पुलिस , यूसिल के सुरक्षा अधिकारी और बच्चो के अभिभावक मौजूद थे , जिनके बच्चो का नाम लाटरी में नहीं आया वे अभिभावक परेशान नज़र आ रहे थे ,
उपस्थित लोगो में यूसिल के उप-महाप्रबंधक कार्मिक सी एच शर्मा, सुरक्षा अधिकारी जी सी नायक , जादूगोड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक दुर्गानंद ठाकुर , परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय – एक के प्राचार्य जी विजय्गानेशन , परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय-दो के प्राचार्या बाबुराम सर आदि मौजूद थे ,
Comments are closed.