Bihar news:23 मार्च से होगा अप्रशिक्षित शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु पटना की धरती पर विशाल धरना प्रदर्शन—-मशकूर आलम

196

Patna।

बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता मशकूर आलम ने कहा कि हमने दिनांक-07.02.2022 को  मुख्यमंत्री बिहार,माननीय शिक्षा मंत्री बिहार,प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार,निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग बिहार को अप्रशिक्षित शिक्षकों के दर्द भरी दास्तान,उनके परिवार के सदस्यों की बेबसी और उनके छोटे छोटे बच्चों के आंखों से आर्थिक तंगी के कारण बहते हुए आंसुओं के सैलाब से लिखकर आवेदन हस्तगत कराया था।लगभग दो वर्षों से वेतन भुगतान नहीं होने से उनके परिवार के समक्ष उत्पन्न स्थिति से रुबरु कराया था।हमने आवेदन में कहा था के दो वर्षों से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण परिवार के लोग दाने दाने को मोहताज हो रहे हैं,शिक्षक एशं उनके परिवार के सदस्य और उनके छोटे छोटे नौनिहाल बच्चे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं लेकिन पैसे के अभाव में उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। कुछ शिक्षक और उनके परिवार के सदस्य आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगा चुके हैं और कुछ मरनासन की स्थिति में है परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कुछ शिक्षकों के समक्ष भीख मांगने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वहीं संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय बिहार से हमने कहा कि आप बिहार के राजा के गद्दी पर आसीन हैं और हम लोग आपकी प्रजा है कैसे एक राजा अपने प्रजा के समक्ष दुखों का पहाड़ खड़ा कर सकता है।जबकि एक राजा का कर्तव्य होता है अपने प्रजा के भलाई के लिए हमेशा कार्य करते रहना और जब राजा कठोर हो जाता है तो प्रजा अपने हक और हुकूक के लिए आंदोलन करती है।
हम बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों से अपिल करते हैं के अपने इस भाई के हक़ और हुकूक की लड़ाई में अपना योगदान अवश्य दें ताकि उन्हें न्याय मिल सके उस भाइयों ने भी पूर्व में नियोजित शिक्षकों की सभी लड़ाईयों में आर्थिक और शारीरिक रूप से हमेशा साथ दिया है आज उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है,आज हम उनका साथ नहीं देते हैं तो यह नाइन्साफी होगा।उनके हक़ और हुकूक की लड़ाई के लिए पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर दिनांक-23.03.2022 से लेकर दिनांक-26.03.2022 तक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है,उक्त तिथि को धरना स्थल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन को सफल बनायें।
संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने कहा कि हमारा संघ अप्रशिक्षित शिक्षकों के मांगो की पूर्ति होने तक संघर्ष जारी रखेगा।
श्री सिंह ने कहा कि सरकार यथाशीघ्र अप्रशिक्षित शिक्षकों के दो वर्ष से बकाए वेतन भुगतान,सेवामुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक को पुनः सेवा मे बहाल करने एवं पूरक परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी करे अन्यथा हम इस धरना-प्रदर्शन के बाद अन्य आंदोलन करना जारी रखेंगे और उनके हक प्राप्ति तक लडते रहेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More