रेल खबर.
बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप रात 10 बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने रिलीफ ट्रेन भेजी है. घटना बक्सर, पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप की है. घायलों के संबंध में कोई सूचना नहीं मिल पाई है. दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
Helpline No.
PNBE-9771449971
DNR-8905697493
ARA-8306182542
COML CNL-7759070004
बुलेटिन – 02
23.23 hrs
मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल के लिए रवाना हो चूका है। किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
बुलेटिन – 03
23.34 hrs.
आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जारी अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर :
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
97948 49461
8081206628
पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल : 8081212134
Comments are closed.