संवाददाता,जमशेदपुर,22 मार्च
आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल स्थित स्काई टॉवर में रहने वाले अरशद जमील के घर से चोरो ने लाखो के सामनो के साथ सैंट्रो गाड़ी पर हाँथ साफ़ कर दिया । घर के मालिक फिलहाल अपने निजी काम से पुरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए है। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना कि सुचना दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुट गयी है।
बताया जाता है कि मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी कि घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। लगातार चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में विफल ही रही है। शनिवार रात फिर चोरो ने आजादनगर चेपापुल के पास स्थित स्काई टॉवर में रहने वाले टिस्को से रिटायर्ड कर्मचारी अरशद जमील के घर का ताला तोड़ कर सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स सामानो के साथ एक सैंट्रो कार पर भी हाँथ साफ़ कर दिया। इधर जब सुबह पड़ोसियों ने घर के मेन गेट का ताला टुटा पाया तो अंदर जाकर देखा तो अलमीरा टुटा हुआ था और घर के सरे सामन बिखरे हुए थे , तत्काल ही पड़ोसियों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। चोरो ने लगभग दस लाख से ज्यादा के सामानो कि चोरी कि है जिसमें सोने चांदी के गहने , एक एलसीडी टीवी, व बाहर खड़ी सैंट्रो कार शामिल है। फिलहाल चोरी गए सामानो का सही आंकड़ा गृहस्वामी के आने पर ही साफ़ हो पायेगा। वैसे मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले कि जांच में जुट गई है।
Comments are closed.