Jamshedpur Today News : अहमदाबाद के सावरमती नदी की तर्ज पर बदलेगी स्वर्णरेखा नदी की सूरत
पार्क बना कर सौंदर्यीकरण करने की योजना
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाली स्वर्णरेखा नदी और दोमुहानी का अहमदाबाद के सावरमति के तर्ज पर विकसीत करने की योजना बनाई है।नदियों को स्वच्छ रखने के दृष्टिकोण से इसके आस पास के इलाको को साफ सफाई कर पार्क के रूप मे विकसित किया जा रहा है। इसके अलावे उन्होने नदियों में शहर के नालियो से गिरने वाली गंदे पानी को नदी में गिरने के पहले रिसाइक्लिंग करने की योजना है। इसके अलावे JNAC पत्र के माध्यम से टाटा स्टील, टीनप्लेट और टाटा मोटर्स को गंदे पानी नदी में नहीं बहाने के लिखा गया है।
इस सबंध में जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जमशेदपुर औधोगिक शहर के साथ साथ दो नदियों के संगम में बसा शहर है। यहा पर देखने काफी संख्या में पर्यटन आते है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में साबरमति नदी है जो काफी मनमोहक तरीके से विकसीत किया गया है। उस तर्ज पर दुमोहानी और स्वर्णरेखा नदी घाट को विकसीत करने की योजना है। उस पर कार्य किए जा रहे है। ताकि लोग आए और सकुन से यहां बैठ सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्क बनाया जाएगे। उसमें बैठने के लिए बेंच भी बनाए जाएगें। उन्होंने कहा है कि इस दौरान नदी को प्रदुषण से रोकने के लिए भी उपाय किए जा रहे है।
JNAC ने TATA STEEL,TATA MOTARS,TIMKEN और TINPLATE को लिखा पत्र
उन्होंने कहा है कि नदि को गंदे पानी न आए उसे लेकर भी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा है कि नदी में जिन जिन नाले का पानी आता है। उस पानी को पहले रोक कर पानी को साफ करने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि नदियों में साफ पानी ही गिरे। उन्होंने बताया कि इसके लिए बकायदा टाटा स्टील.टिमकेन. टाटा मोटर्स और टिनप्लेट को पत्र लिखा गया है। उन्हें कहा गया है कि पार्यावरण के दृष्टिकोण से स्वर्णरेखा या खरखाई नदी में गंदा पानी न गिराए। अगर पानी गिराना है तो पानी को रिसाइक्लिंग कर बहाए। ताकि स्वर्णरेखा और खऱखाई नदी का जल प्रदुषित होने से बचाया जा सके। उन्होनें लोगो से भी अपील की है कि नदियों को स्वच्छ रखनें में जिला प्रशासन की मदद करे।
Comments are closed.