अजीत कुमार.जामताङा,13 मार्च
जामताड़ा थाना क्षेत्र में अफीम की खेती किये जाने का मामला सामने आया है.
ठाना क्षेत्र के धोबना गाँव में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापा
मारकर लगभग ५ कट्ठा में लगे अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. हालांकि इस
मामले में अब तक गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. एसपी नागेन्द्र चौधरी ने
बताया की खेतवाले के नान से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही
है.
Comments are closed.