आदित्यपुर । आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक के दयाल टावर स्थित न्यू इंडिया Assurance कार्यालय में विश्व योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चीफ बिजनेस मैनेजर सोनल टेटे भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग शरीर को निरोग रखता है। सभी लोगो को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इसके कारण न सिर्फ
आपका शरीर निरोग रहेगा बल्कि मान भी प्रसन्न रहेगा।इस दौरान सिनियर बिजनेस Development Manager कुशाल कुमार सिन्हा,ऑपरेशन मैनेजर सुरेश निराला, राकेश राजीव सिनियर बिजनेस Development Executive के साथ एजेंट भी मौजूद थे।
Comments are closed.