
आदित्यपुर: फाऊँड्री और फोर्ज़ इकाइयों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत क्षमता संवर्द्धन हेतु 503, आशियाना ट्रेड सेंटर, आदित्यपुर में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया है, जो कि 25 से 28 मार्च तक प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 4.15 बजे तक चलेगा. आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया), सिडबी और सेलकेयर के संयुक्त तत्वावधान में आहूत इस कार्यशाला में 30 से 35 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. उक्त जानकारी एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, सेलकेयर के डायरेक्टर अरुण कुमार मिश्रा तथा सिडबी के डीजीएम सुमरिन ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में व्यवसायिक सुरक्षा और खतरों के लिए प्रशिक्षण और मशीन रख-रखाव के लिए प्रशिक्षण के व्यापक विषय पर चर्चा होगी. साथ हीं मशीन रख-रखाव का परिचय, मानक रख-रखाव प्रक्रिया व लोटो प्रक्रियाएं तथा सेंसर व सुरक्षा इंटरलॉक के रख-रखाव से संबंधित चर्चा भी होगी. कार्यशाला में कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं में कमी, उत्पादकता में वृद्धि, संचालन उत्कृष्टता, मशीन डाउनटाइम में कमी, आरओआई (निवेश पर रिटर्न) में वृद्धि, सुरक्षा अनुपालन और जागरूकता में वृद्धि, कर्मचारियों की भलाई, कर्मचारियों का मनोबल और प्रेरणा में वृद्धि, प्रतिभागियों का प्रमाणन, उद्योग संघों की भूमिका, उद्यमों की पहचान करना, उपयुक्त उम्मीदवारों/प्रतिभागियों की पहचान करने के साथ-साथ संबंधित इकाइयों की आवश्यकताओं के आधार पर प्रशिक्षण सामग्री के बारे में सुझाव दिए जाएंगे.
अनुभवी, सक्षम व समर्पित व्यक्तियों की टीम है सेलकेयर
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, प्यापर्यावरण और कानूनी आवश्यकताओं का ध्यान रखने वाली संस्था सेलकेयर प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग (संचालन और रखरखाव), सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कानून के क्षेत्र से अनुभवी, सक्षम और समर्पित व्यक्तियों की एक टीम है. सेलकेयर का उद्देश्य व्यावसायिक और कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करके दुर्घटना की रोकथाम, व्यावसायिक स्वास्थ्य और वैधानिक अनुपालन और उनके मुख्य व्यवसाय के सुचारू संचालन के क्षेत्र में उद्योगों का समर्थन करना है. सेलकेयर कानूनी ऑडिट, सुरक्षा ऑडिट, सुरक्षा प्रशिक्षण, ऑन-साइट आपातकालीन योजना की तैयारी और व्यवसायिक स्वास्थ्य निगरानी का काम भी करता है. इस अवसर पर एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवीण गुटगुटिया, संतोख सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष चर्तुभुज केडिया, दिव्याँशु सिन्हा, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, अशोक गुप्ता, देवाँग गाँधी, मंदीप सिंह, सुधीर सिंह, रमेश खंडेलवाल, पवन देबुका आदि उपस्थित थे.