Adityapur News :एसिया के चुनाव हेतु 29 उद्यमियों ने किया नामांकन अध्यक्ष पद के लिए इन्दर, महासचिव पद के लिए प्रवीण, कोषाध्यक्ष पद के लिए रतन लाल तथा ट्रस्टी पद के लिए खेतान व चर्तुभुज ने किया नामांकन

167

सरायकेला।आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के चुनाव हेतु नामांकन पत्र जमा करने की समय-सीमा आज समाप्त हो गई. आखिरी दिन 29 अलग-अलग पद के लिए कुल 29 सदस्य उद्यमियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए जहाँ पूर्व अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल व महासचिव पद के लिए पूर्व महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने नामांकन किया. जबकि पूर्व कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने पुनः कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया. वहीं, ट्रस्टी के दो पद के लिए संतोष खेतान तथा चर्तुभुज केडिया ने नामांकन किया. वहीं, उपाध्यक्ष के चार पद के लिए संजय सिंह, संतोख सिंह, राजीव रंजन मुन्ना तथा सुधीर सिंह ने नामांकन किया. सचिव के चार पद के लिए तापस साहू, अशोक गुप्ता, दिव्याँशु सिन्हा तथा मनदीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी प्रकार, कार्यकारिणी सदस्य के 16 पद के लिए पवन देबुका, मनोज हरनाथका, राजेश जेसुका, स्वपन मजूमदार, मनोज चोपड़ा, नीतेश सेठ, अनिल विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, पिंकेश महेश्वरी, नमन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मनोज गुटगुटिया, राजेंद्र गोलछा सुमित मेहता सहित कुल 16 सदस्य उद्यमियों ने नामांकन किया.
सभी पदों के लिए हुआ एक-एक नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन की संभावना
आशियाना ट्रेड सेन्टर, आदित्यपुर स्थित चुनाव पदाधिकारी एस एन खंडेलवाल के कार्यालय में श्री खंडेलवाल तथा चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया की मौजूदगी में आज एसिया के ट्रस्टी पद के दो, अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के एक-एक पद के लिए एक-एक, उपाध्यक्ष व सचिव के चार-चार पद के लिए चार-चार तथा कार्यकारिणी सदस्य के 16 पद के लिए 16 उद्यमियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया है. ऐसी स्थिति में नामांकन पत्रों की जाँच के बाद एसिया के सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन की संभावना प्रबल हो गई है, जिसकी विधिवत घोषणा आगामी 27 जून को होगी. इससे पूर्व सदस्यों के बीच गहन विचार-विमर्श के पश्चात इस बार आपसी सर्वसम्मति से नई कमिटी का चुनाव कराने पर सहमति बनी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More