:
रांची।
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने एमआईटी मणिपाल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य ईशान की संदिग्ध मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) से कराने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर आदित्य ईशान के परिवार और स्थानीय छात्र-छात्राओं की ओर से आज शाम रांची में निकाले गये कैंडल मार्च में शामिल होकर इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि आदित्य ईशान के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए वहां की सरकार से बात करें और सीबीआई जांच कराने के लिए दबाव बनाये।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मनिपाल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कई छात्रों की संदिग्ध मौत की बात सामने आयी है, इसलिए यह जरुरी है कि इस संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच हो,ताकि भविष्य में किसी भी शिक्षण संस्थान में होने वाली इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति पर अंकुश लग सके।