Jamshedpur Today News:रंगरेटा महासभा महिला समिति ने घर घर जाकर सुखमणि साहब का पाठ करने की शुरुआत की
जमशेदपुर।
रंगरेटा महासभा की महिला समिति ने हर सप्ताह घर घर जाकर सुखमणि साहब पाठ आरंभ कर दिया है जिसके उपरांत पिछले सप्ताह रंगरेटा महासभा कालू बागान की प्रधान रेखा कॉल के घर में शुरुआत हुई और आज सुखविंदर सिंह नामदा बस्ती के घर में सुखमणि साहब का पाठ हुआ रंगरेटा महासभा के मेंबरों का कहना है कि इससे सभी के घरों में सुख शांति और खुशहाली आएगी और महिलाओं में गुरु घर के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग गुरु घर के साथ जुड़ेंगे यह सेवा समाज के लिए निष्काम की जा रही है सुखमणि साहब पाठ करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं सभा की प्रधान किरणदीप कौर सविंदर कौर राज कौर परविंदर कौर कमलजीत कौर सर्वजीत कौर राजवीर सिंह रेखा कौर आदि
Comments are closed.