Jamshedpur News :”होला महल्ला” खेल: पृथ्वी सिंह ने किया उलटफेर, करण को मात दे बने चैंपियन, बालिका वर्ग में रीत कौर ने बाजी मारी

186

जमशेदपुर।

जमशेदपुरी और गुरप्रताप ने बच्चों को बताया “होला महल्ला” का इतिहास धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमिटी,जमशेदपुर और गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के संयुक्त तत्वधान में आयोजित ‘होला महल्ला’ खेल प्रतियोगिता में पृथ्वी सिंह ने उलटफेर करते हुए चैंपियन होने का खिताब हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में रीत कौर ने 80 मीटर सीनियर्स की रेस जीतकर सबसे तेज़ धाविका बनने का गौरव हासिल किया जूनियर बालक वर्ग का ख़िताब जसप्रीत सिंह व बालिका में लवलीन कौर ने अपने नाम किया।
सिखों की अग्रणी धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमिटी ने “होला महल्ला” खेल प्रतियोगिता का आयोजन मानगो गुरुद्वारा परिसर स्थित मैदान में किया था जहां समस्त जमशेदपुर से कुल 165 बच्चों ने भाग लिया।
लड़कों के सीनियर्स ग्रुप में करण सिंह व राजमन सिंह क्रमशः 80 मीटर रेस में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे जबकि लड़किओं के ग्रुप में मनित कौर व तुलसी दास ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के अलावा कुछ फन गेम्स का भी आयोजन किया गया था जहाँ छोटे छोटे बच्चों ने अपने मनमोहक मासूम अंदाज से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। बोरा दौड़ में लवलीन कौर, मन्नत कौर व जशनप्रीत कौर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि स्पून एंड मार्बल रेस में रीत कौर, हरमन कौर व जपलीन कौर जीते।
सिख बच्चों ने पूरी सिद्दत के साथ सभी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 80 मीटर रेस के आलावा स्पून एंड मार्बल रेस, सैक रेस, कलेक्ट द बॉल इन बास्केट, पेपर रेस खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह उपस्थित थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान सीतारामडेरा गुरद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह तथा रोहितदीप सिंह के नेतृत्व में जागदी जमीर संस्था के युवकों ने भी उपस्थित होकर बच्चों को प्रेरित किया।
खेल मुकाबलों के बाद सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी व गुरप्रताप सिंह ने सभी बच्चों को होला महल्ला का इतिहास तथा यह पर्व क्यों मनाया जाता है इस बात की जानकारी अपने अंदाज़ में साझा की। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
होला महल्ला तो सफल बनाने में विशेष रूप से आंमत्रित टेक्निकल ऑफिसियल गुरशरण सिंह व धर्म प्रचार कमिटी की स्पोर्ट्स कमिटी के बीबी हरप्रीत कौर, बलजीत संसोआ, सुखवंत सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, जीवनजोत सिंह, कृपाल सिंह, अवनीत कौर, तवलीन कौर, बीबी मनप्रीत कौर प्रभजोत सिंह, जगदीप सिंह रविन्द्र सिंह, हीरा सिंह, कश्मीर सिंह व अन्य कमिटि सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More