जामताड़ा।
विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता सुरेश कुमार वर्मा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। मौके पर विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें सादा समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। बता दें कि फरवरी 2019 में जामताड़ा जिला में उन्होंने बतौर सहायक अभियंता विशेष प्रमंडल में योगदान दिया था। अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा जिला में कई विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया।
विदाई समारोह के दौरान कार्यपालक अभियंता मृणाल ने उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की शुभकामना दी। इस दौरान उनके सहयोगी एवं विभागीय अभियंताओं और कर्मियों ने उन्हें फूल माला देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं सहायक अभियंता वर्मा ने अपने सहयोगियों और पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो जिम्मेवारी और दायित्व मिला था उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास किया। नौकरी की यह प्रक्रिया है कि जो कोई योगदान देता है उसे अवकाश ग्रहण करना पड़ता है। कार्यकाल के दौरान साथियों और पदाधिकारियों का बेहतर सहयोग और स्नेह मिला। जिसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया और साथ ही इसके बाद नई पारी प्रारंभ करने की भी बात कही। मौके पर जेई परमानंद साह, प्रवीण कुमार, उपेंद्र प्रसाद, पंचन कुमार रविदास सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.