सिटी में विभिन्न जगहों पर रोड के किनारे दुकानों का संचालन किया जा रहा है. इस कारण लोग रोड पर ही बाइक खड़ी कर देते हैं, जिससे अक्सर रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लगातार इस तरह की मिल रही कम्प्लेन के बाद डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. इसके तहत एक बार फिर से मानगो बस स्टैंड से एमजीएम हॉस्पिटल तक रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. बता दें कि इससे पहले कई बार यहां से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, लेकिन दोबारा यहां अतिक्रमण हो जाता है.
तोड़े गए कई स्ट्रक्चर
फ्राइडे को जेएनएसी के टैक्स दारोगा अयोध्या सिंह के नेतृत्व में लोकल थाना की हेल्प से एंटी इनक्रॉचमेंट ड्राइव चलाया गया और रोड के किनारे से एक दर्जन से भी ज्यादा टेंपोरेरी स्ट्रक्चर हटाए गए. इनमें पान गुमटी व होटल भी थे. इन्हें पोकलेन की मदद से तोड़ दिया गया.
अस्थायी पलंग मार्केट बन गया है परमानेंट
इसी रोड पर एक किनारे परमानेंट रुप से पलंग मार्केट भी बनाया गया है. रोड के किनारे ही पलंग रखकर बेचा जाता है, जिस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि इसे अस्थायी मार्केट कहा जाता है, लेकिन रोड के किनारे ही सामान दिन-रात रखे रहते हैं. इसके अलावा किसी पर्व-त्यौहार के वक्त भी रोड पर ही सेल लगाया दिया जाता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी प्राब्लम फेस करनी पड़ती है
Comments are closed.