जमशेदपुर -टाटानगर वासियो को मिली नई ट्रेन.यशंवतपुर के लिए एक और सप्ताहिक सेवा की हुई शुरुआत

56

संवाददाता,जमशेदपुर,29 जनवरी

टाटानगर से यशवंतपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन का उदघाटन गुरुवार क¨ दोपहर 2.30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से दक्षिण-पूर्व रेलवे के एजीएम डी तामिला, सांसद विद्युतवरण महत¨, विधायक सरयू राय व मेनका सरदार तथा खडगपुर रेल मंडल के डीआरएम गौतम बनर्जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दूसरी अ¨र नई दिल्ली से रेल मंत्री द्वारा इस ट्रेन का आॅनलाइन उदघाटन किया गया। शहर में रहने वाले आंध््रा समाज के लोग भी इस मौके पर उपस्थित हुए और विध्वित रूप से पूजा अर्चना कर नारियल पफोड़ कर टेªन रवाना होने का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 14-15 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्राी से इस टेªन को चलाने की मांग की गयी थी, जिसे रेल मंत्रालय ने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में टाटानगर को देश के सभी राज्यों से रेल लाईन को जोड़ा जायेगा। दुरंतो एक्सप्रेस टेªन का ठहराव 10 मिनट से अध्कि करने के लिए रेलवे के अध्किारियों को अनुरोध् करने की बात भी उन्होंने कही। चांडिल, पटमदा, झाडग्राम आदि क्षेत्रों का सर्वे कर नई रेल लाईन बिछाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वान देते हुए सांसद ने आगे बताया कि कांड्रा-रांची रेल लाईन का विस्तार हो रहा है। जुगसलाई एवं चाकुलिया में आरओबी की व्यवस्था करने की मांग भी सांसद ने अपने भाषण के दौरान रेल अध्किारियों से की। भाजपा विधयक सरयू राय ने कहा कि आर्थिक क्षेत्रा में रेल का एक विस्तृत आयाम है। टेªनों में गंदगी में सुधर हो इसके लिए रेल अध्किारियों के साथ यात्रियों को भी ध्यान देने की जरूरत है। विधयक मेनका सरदार ने कहा कि सांसद विद्युतवरण महतो के प्रयास से इस टेªन का परिचालन शुरू हो पाया है। इसके लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिध्यिों और रेलवे के अध्किारियों को बधई दी। मालूम हो कि टाटानगर रेलवे स्टेशन से टेªन को दिन के 2.30 बजे रवाना किया जायेगा। वीकली एक्सप्रेस टेªन प्रत्येक सप्ताह गुरूवार को टाटानगर स्टेशन से शाम 6.35 बजे रवाना होगी। जबकि वापसी प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर होगी। शनिवार की शाम 7 बजे बैयप्पनहल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। इसर तरह रविवार को टेªन बैयप्पनहल्ली स्टेशन से सुबह 9.15 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर के 12.35 बजे पहंुचेगी। टेªन में कोच की कुल संख्या 20 है। इसमें स्लीपर कोच की संख्या 7 है। थर्ड एसी कोच 3, सेकेंड एसी कोच 2 और जनरल कोच 6 है। इसके अलावा गार्ड का दो कोच दिया गया है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद टेªन चक्रध्रपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर, टीटलागढ़, विशाखापट्टनम, श्यामलकोट, राजामुंद्रे, इहरू, विजयवाड़ा, खामंस, बारंगल, मउलाउली, सिकंदराबाद, लिंकापल्ली, वीरकाबाद, येदाकेर, रायचुर, मंत्रालया रोड, अदोनी, बेल्लरी, मोलाकालमुरू, चालआखेर, वीरूर, कुदुर, अरास्केर, तुमकुर और अंत में वैयप्पनहल्ली स्टेशन पहंुचेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More