रांची। झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आय¨ग के अध्यक्ष डॉ0 शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में कल आय¨ग कार्यालय में शिक्षा के अधिकार के तहत बीपीएल परिवार¨ं के बच्च¨ं का नामांकन निजी विद्य्नालय¨ं में सुनिश्चित कराने के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम का आय¨जन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस तरह के आय¨जन के लिए आय¨ग की सराहना की एवं कहा कि निश्चित रुप से इस आय¨जन से गरीब परिवार¨ं क¨ लाभ मिलेगा। डॉ. शाहिद अख्तर ने कार्यक्रम के बाद पत्र्ाकार¨ं से बातचीत में कहा कि आय¨ग जल्द ही विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन के सबंधं में जन सुनवाई का कार्यक्रम आय¨जित करेगा। जिससे राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय से प्राप्त शिकायत¨ं का निराकरण ह¨ सके। नामांकन के लिए आय¨जित जनसुनवाई कार्यक्रम में रांची जिले के विभिन्न क्षेत्र्ा¨ं के 33 (तैंतीस) बच्च¨ ने निबंधन कराया गया।
Comments are closed.