संवाददाता जामताड़ा.17 जनवरी
जामताड़ा शहर की गंदगी और अव्यवस्था को देखकर डीसी विफर गए। उन्होंने शनिवार को पुराना कोर्ट, रेड क्रास भवन और बार एशोसिएसन के भवन का निरीक्षण किया। उनहोंने पूरे परिसर में फैली गंदगी को देखकर भड़क गए। आनन फानन में एसडीओ को 26 जनवरी से पूर्व पूरी तरह से सफाई करवाने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में रेड क्रास भवन के नरिीक्षण के दौरान एसडीओ अखलिेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रेड क्रास सचिव की ओर जातीय आवासीय और आय प्रमाण पत्र के मान पर अवैध वसूली की गईहै। जिसका कोई कार्यादेश जारी नही किया गया है। साथ हीं यह भी बताया कि कैस के लेन देन का कोई अभिलेख कार्यालय में मौजूद नही है। इस पर उपायुक्त शशिरंजन प्रसाद सिंह के पूछने पर सचिव की ओर से कोई भी संतोषप्रद जबाव नही दिया गया। इस संदर्भ में डीसी ने एसडीओ को विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही। एसडीओ ने एक सप्ताह में कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कागजात नही उपलब्ध कराने की सूरत में उनहोंने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही ळें
Comments are closed.