संवाददाता,जमशेदपुर ,13 जनवरी
पातंजलि योग पीठ हरिद्वार में पांच जनवरी को स्थापना दिवस के मौके पर मुक्क्बाजी की पुलिस कोच तरुणा मिश्रा को एक प्रशस्ति पत्र और शाॅल ओढ़ाकर तथा 21 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी, भारत सरकार, मनोहरलाल खट्टर, मुख्य मंत्री हरियाणा, सर्वानंद सोनोवाल, खेल एवं युवा मामले के मंत्री मौजूद थे्। देश भर तीन महिला खिलाड़ियों और कोच को बुलाया गया था। इसमें झारखंड से तुणा मिश्रा और अरुणा मिश्रा शामिल थीं। हालांकि अरुणा मिश्रा राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के मद्देनजर नहीं कई थी। तरुणा मिश्रा के साथ साथ कबड्डी की खिलाड़ी अनिता को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद थे।
Comments are closed.