चिकित्सा अधीक्षक के आश्वासन पर कर्मचारी काम पर लौटे
संवाददाता,जमशेदपुर ,12 जनवरी
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) अस्पताल में आर्यन सर्विस लि के अधीन कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किये तथा गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इस संबंध में 22 कर्मचारियों ने इएसआइसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ निरोग कुजूर से मिलकर लिखित शिकायत की, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारियों का पीएफ, इएसआइ जमा नहीं हो रहा है. 30 दिन काम करने के बाद भी काटकर वेतन का भुगतान किया जाता है. साप्ताहिक छुट्टी सहित कोई छुट्टी नहीं मिलती है. सफाई कर्मचारियों का वेतन 4,500, चालक-प्लम्बर व इलेक्ट्रीशियन का वेतन 6,000 था, जिसे घटा दिया गया है. समय पर वेतन नहीं मिलता है. इस पर डॉ निरोग कुजूर ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जायेगा. उन्होंने एक माह का समय मांगते हुए काम पर लौट आने का आग्रह किया. बताते हैं कि कल से कर्मचारी काम करेंगे.
Comments are closed.