लाखो का नुकसान ,तीन दमकलो के प्रयास से पाया गया आग पर काबु
संवाददाता,जमशेदपुर,05 जनवरी
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र से स्थित बिती रात भारत सेवाश्रम संघ में चल रहे चार दिवसीय त्रिशूल उत्सव समारोह के लिए बने पंडाल में आग लग गई।आंशाका व्यक्त की जारही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह लगी होगी। आग ने पूरे पंडाल में लगे कपड़ों को जलाकर राख कर दिया। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना मे लाखो ऱुपया की संपति के नुकसान होने की संभावना हैं।
घुऑ उठता देख लोगो ने दी पुलिस को सुचना
आग के संबघ में सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि रात के डेढ बजे थाना को सुचना मिली की सोनारी के भारत सेवा संघ के परिसर स्थित बने पण्डाल में आग लग गई ।उस सुचना पर वहाँ पर तीन दमकल को भेजा गया ।तीनो दमकलो के प्रयास से आग पर काबु पा लिया गया।
संघ मे तीन दिनो से चल रहा था त्रिशुर महोत्सव
बताया जाता है कि सोनारी के भारत सेवा संघ के प्रागण में तीन दिनो से त्रिशूल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था।इस महोत्सव में बिहार .बंगाल और ओङीसा श्रद्धालु भाग लेने पहुँचे थे ।हॉलाकि दो दिन पुर्व उत्सव के समाप्त हो चुका था और इस कारण पण्डाल मे कोई लोग नही थे ।इस लिए बङा हादसा होते होते बच गया ।
Comments are closed.