पानी के अभाव मे बेरोजगार है किसान
संतोष अग्रवाल ,जमशेदपुर ( जादूगोड़ा)23 नवम्बर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के पोटका विधानसभा के आसनबनी पंचायत स्थित तिलामुड़ा गाँव मुख्य रूप से किसानो का गाँव है एवं वहाँ के किसानो की प्रमुख समशया सिचाई क व्यवस्था है एवं लघु सिचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण बहुत से किसानो की जमीन होते हुए भी बेरोजगार रहना पड़ रहा है जबकि ग्रामीणो का कहना है की वोट के समय बहुत से विधायक और बड़े नेता यहाँ आते है पर कोई भी हमारी समशया पर ध्यान नहीं देता है , ग्रामीणो के अनुसारा गाँव से केवल डेढ़ किलोमीटर दूर स्वर्ण रेखा नदी है इसके बावजूद भी सिचाई का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है इसके अलावे ग्रामीणो की सबसे बड़ी समशया सड़क भी है गाँव को शहर से जोड़ने के लिए कोई सड़क उपलब्ध नहीं है ।
वहीं तिलामुड़ा गाँव के किसान सुबोध पाटो का कहना है की हम किसानो को सिचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारन बेरोजगार रहना पड़ रहा है एवं कोई नेता इस और ध्यान नहीं दे रहा है ।
एवं किसान मति लाल बारीक ने कहा की हमारे पास खेत है परंतु सिचाई की व्यवस्था नहीं है यही हमारी सबसे बड़ी मजबूरी है और नेता इस और ध्यान नहीं देते है उन्होने बताया की यहाँ पीने का पानी और सड़क भी ग्रामीणो की मुख्य समशया है ।
Comments are closed.