विगत तीन महीने मे दालों के दामो मे भारी वृद्धि
संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर ,06 नवम्बर
जहां मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामो मे 7 से आठ रुपैया प्रति लीटर की कमी हुई है एवं मंहगाई को कम करने के लिए काफी कड़ी कारवाई की जा रही है वहीं विगत 3 महीनो मे दालों के दामो मे भारी वृद्धि से लोगो के थाली से दाल गायब होता जा रहा है जहां लोगो को पहले केवल दाल भात से ही संतुष्ठी हो जाती थी वहीं अब प्याज के बाद दाल खरीदकर खाना लोगो के लिए भारी समशया बनती जा रही है ।
विगत तीन महीनो मे मसूर दाल जहां 55 रुपया थोक भाव था अब 70 रुपया हो गया है एवं खुदरा मे 75-80 रुपया प्रति किलो बिक रहा है ,
उसी तरह रहर दाल जहां 60 रुपया थोक भाव था अब 75 रुपया थोक भाव एवं 80 से 85 रुपया खुदरा भाव हो गया है ।
उसी तरह ऊरदा दाल थोक भाव 55 रुपया था अब 75 रुपया हो गया है एवं खुदरा 85 रुपया हो गया है ।
वहीं सबसे अधिक तेज़ी मूंग दाल मे है मूंग दाल ने लंबी छलांग लगाते हुए 100 के पार हो गया है , मूंग दाल का थोक भाव तीन महीने पहले 65 रुपया था वहीं अब 100 के पार हो गया है एवं खुदरा 100 रुपया से अधिक हो गया है ।
उसी प्रकार सभी दालों के दामो मे बढ़ोतरी हुई है ।
ग्रामीण कुंजबिहारी सिंह ने कहा की सरकार एक और जहां पेट्रोल एवं डीजल के दामो मे भारी कमी कर रही है वहीं दालों के दामो मे रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो गयी है जिससे हम गरीबो के थाली से दाल करीबन गायब हो गयी है ।
कृषि बाज़ार उत्पादन समिति के वरिय सदस्य सह समाजसेवी दीपक भालोटिया ने कहा की फसल मे कमजोरी के कारण डाली मे तेज़ी आई है नया फसल आने पर दामो मे पुनः कमी आएगी ।
Comments are closed.