जमशेदपुर।
कदमा, भाटिया बस्ती, सोना पथ स्थित कल्लोल गृह निर्माण समिति (कल्लोल फ्लैट) में जुस्को द्वारा पेयजल कनेक्शन मिलने पर फ्लैट के लोगों ने मंत्री सरयू राय का अभिवादन किया। विगत 15 वर्षों से उक्त फ्लैट में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। फ्लैट में अधिकत्तर बुजूर्ग व सेवानिवृत्त व्यक्ति निवास करते हैं। पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण इन्हें काफी परेशानी होती थी। इन्होंने इसके लिए जुस्को में कई बार आवेदन भी दिया था परंतु पेयजल का कनेक्शन नहीं दिया गया। फ्लैट के लोगों ने मंत्री सरयू राय से मिलकर इसके लिए मदद माँगी थी। मंत्री सरयू राय ने तत्काल इसके लिए जुस्को के प्रबंधक को फोन किया तथा लिखित अनुशंसा भेजा था। इसके पश्चात उक्त फ्लैट में पानी का कनेक्शन जुस्को द्वारा दिया गया। फ्लैट के गोविंदा मिश्रा, विश्वरूप मिश्रा, एस राय, तापस सरकार, रत्ना दत्ता आदि ने मंत्री सरयू राय का आभार प्रकट किया एवं खुशी जाहिर की।