संवाददाता.जमशेदपुर ,24 सितबंर
मुराकटी मोहरदा साउताल बस्ती में मनसा मां का मंदिर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ आम लोगों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया है। इस मंदिर में पिछले 20 सालों से मां मनसा की पूजा होते आ रही है लेकिन मंदिर झोपड़ीनुमा था जिसका पक्का निर्माण कराया गया है। नील माधव प्रधान, शांतनू गोप और विचित्र गोप के सहयोग से इस मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे सब ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीणों में मंदिर का पक्का निर्माण होने से काफी हर्ष देखा जा रहा है।
Comments are closed.