संवाददाता,जमशेदपुर,22सितंबर।
जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस कमिटी ने दुर्गा पूजा के दौरान शहर में विधि व्यवसथा बनाये रखने के लिये उपायुक्त को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा है।जिसमें पूजा पंडालों के पास सफाई रखने,पंडाल के सामने खराब सड़को बनाने,पंडालों के सामने विद्युत व्यवस्था,बेहतर यातायात,महिलाओं को सरक्षा,गैर टिस्को क्षेत्र में 24 घंटो विद्युत व्यवस्था,सभी पंडालो में हेल्फ नंबर,चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में राकेश साहु,नलिनी सिन्हा,अतुल गुप्ता,कमलेश साव,अनिश कुमार,श्रवण साव,लक्ष्मण यादव,संजय यादव मौजूद थे।
Comments are closed.