चौका के हैसाकोचा के ग्रामीणो में दहशत .दो दिन पुर्व नक्सलीयो ने पुलिस मुखबिरी के आरोप मे जागरण मांझी सर काटकर की हत्या, ग्रामीण पहुँचे चौका थाना,मृतक के परिवार को मुअवजा व पुलिस पिकेट का किया मांग,g

347

 

सुदेश कुमार,जमशेदपुर,19 सितम्बर

सरायकेला –खऱसांवा जिला के चौका थाना क्षेत्र में  पुर्व दो दिन पुर्व नक्सलीयो ने  पुलिस मुखबिरी के आरोप मे जागरण मांझी  सर काटकर की हत्या के पुलिस को अभी तक कोई सफलता नही मिलने से ग्रामीण मे सफलता नही मिली है इससे ग्रामीणो में काफी आक्रोश व्याप्त है वही मृतक के  परिवार को मुआवजा व पुलिस पिकेट का बनाने की  मांग को लेकर ग्रामीणो ने चौका थाना मे आकर प्रर्दशन किया वही इस बात जानकारी जब  नक्सलियो को मिली तो नक्सलियो ने गांव में आकर  ग्रामीणो के साथ मारपीट भी गई इस घटना के बाद ग्रामीण गांव छोङकर बाहर आ गए थे ।आज उन लोगो को सीआरपीएफ की मदद से गांव भेज दिया गया  वही जिली पुलिस ने मंगलवार को जिला पुलिस ने सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान के अतिरिक्त बल भेज दिया गया है,

गौरतलब है कि शनिवार की देररात हार्डकोड नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता के 10 से 15 की संख्या में आकर ग्रामीण जागरण टुडू को हत्या कर सर को धड़ को से अलग कर दिया था। जिससे नाराज सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीणो ने सोमबार को चौका थाना का घेराव कर एनएच 33 को एक घंटा जाम कर दिया। ग्रामीणो का मांग है कि हेंसाकोचा पंचायत में पुलिस पिकेटए मृतक परिवार को नौकरी आदि मुआवजा का मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की खबर पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार  इंसपेक्टर अरबिंद सिहए थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने सड़क जाम कर रखे लोगो से जाम हटाने को कहा। लेकिन ग्रामीण अपने मांग मं अड़े थे। आक्रोशित ग्रामीणो को देख पुलिस ने जाम कर रहे लोगो को लिखीत अश्वासन के बाद जाम हटा।  क्षेत्र में  एलआरपी किया जायेगा। लिखित अश्वासन में कहा कि पुलिस पिकेट का मांग उच्च पदाधिकारी को कर दिया जायेगा।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More