भारत और पौलेंड पुरानी फिल्मों के नवीनीकरण और डिजिटाईजेशन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए है। इस बारे में भारत की यात्रा पर आए पौलेंड के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री बिमल जुल्का के बीच आज यहां एक बैठक में सहमति हुई। पौलेंड के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां की विदेश सचिव सुश्री मालगोरजाता ओमिलानोवस्का कर रही है। दोनों देश फिल्मों, एनीमेशन, डिजिटाईजेशन, छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम और आपसी हित के इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के वास्ते एक रूप रेखा तैयार करने के लिए संयुक्त कार्यदल गठित करने पर भी सहमत हुए।
इस अवसर पर श्री जुल्का ने फिल्म क्षेत्र में मंत्रालय के विभिन्न उपायों के बारे में शिष्टमंडल को जानकारी दी। मंत्रालय के उपायों की सराहना करते हुए पौलेंड के शिष्टमंडल ने पुरानी फिल्मों के नवीनीकरण और डिजिटाईजेशन के लिए सहयोग देने की भी बात कही।
Comments are closed.