रवि कुमार झा,जमशेदपुर,11मई
जमशेदपुर पुलिस ने ओङीसा से बिहार मे बेचने के लिए जा रहे 105 किलो के गांजा के साथ दो लोगो को पकङा है इस संबध मे एसएसपी अमोल विष्णुकांत होमकर ने प्रेस कार्फेस कर कहा कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि ओङिसा के रायरंगपुर से जीप संख्या JH20 P-6979 में जमशेदपुर होते हुए भारी मात्रा में गांजा बिहार जाएगा ।उसी सुचना पर जिला पुलिस ने खरखाई पुल के पास चेकिंग अभियान शुरुआत की गई ।रविवार को देर शाम जीप संख्या JH20 P-6979 खरखाई पुल के पास पहुंची ।पुलिस के द्वारा उस वाहन की जाँच की गई तो सुचना के अनुरुप उस जीप मे एक बक्सा बरामद किया गया जिसमे भारी मात्रा मे गांजा के पॉकेट बरामद किया गया जिसका वजन करीब 105 किलो ग्राम था।जीप मे गांजा बरामद होते ही पुलिस ने जीप के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस के पुछताछ में जीप के चालक ने बताया .यह गांजा रायरंगपुर के शंकर दादा के द्वारा उन्हे दिया गया था जिसे आरा के उपेन्द्र पाण्डेय को पहुँचना था. .य़ह जीप को लेकर इनलोगो को य़हां से रामगढ के नया मोड के पास खङा कर देना था वहां से दुसरे चालक के द्वारा इस जीप को ले जाया जाता ।एसएसपी ने बताया कि इस, मामले में दो लोगो को भोजपुर के रहनेवाले फिरोज खान और लालबाबु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है जबकि रायरंगपुर के रहनेवाले शंकर दादा और उपेन्द्र पाण्डेय को पकङने के लिए स्पेशल टीमगई है .और जीप के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।उन्होने कहा कि पकहाय़े गांजा की कीमत लाखो रुपये मे हो सकती हैं।
Comments are closed.