जमशेदपुर ।
प्रखण्ड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की नियमित मासिक बैठक समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में करनडीह जमशेदपुर के प्रखण्ड सभागार में सम्पन्न हुई।
, बैठक में अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने, पिछले माह के बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा करते हुए, विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ही अध्यक्ष श्री मुंडा ने मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे डोभा निर्माण कार्य एवं शौचालय निर्माण कार्य में धीमी गति से चलने के कारण संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में श्री मुंडा ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप जी को निर्देश दिए की 15 दिन के अंदर परसुडीह, जुगसलाई के सप्ताहीक / दैनिक बाजार – कृषकहाट से किसानों के लिए निर्मित टीना शेड से अतिक्रमण हटवायें एवं गाँव देहात से आने वाले किसानों को अपने द्वारा उपजये सब्जियों अनाजों को बेचने का स्थान उपलक्ष करायें,। विदित हो कि बड़े व्यापारी के द्वारा टीना शेड पर अतिक्रमण कर स्थाई रूप से दुकान बना लिया गया है, बैठक में शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री का मुद्दा छाया रहा सभी सदस्यों ने एक मत हो कर उत्पाद विभाग के अधिकारी को कहा कि उक्त क्षेत्रों में हर हाल में अवैध शराब का धंधा बंद होने चाहिए क्योंकि एैसे क्षेत्रों में मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है जो शराब सेवन के आदी हो रहे हैं, बैठक में जमशेदपुर एवं पोटका प्रखण्ड के वहुचर्चित समरसेबल पंप एवं सोलर लाइटें लगाने में की गई अनियमितता की जाँच जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किये जाने पर नराजगी जाहीर करते हुए उक्त मामले में जिला स्तरीय जाँच टीम बना कर जाँच करने की मांग की गई। साथ ही जाँच टीम में बीस सुत्री कार्यक्रम के सदस्यों को भी शामिल करने की बात कही गई, बैठक में श्रमिकों के हीत में चल रही योजनाओं में अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में कैंप लगाने का निर्देश श्रमिक कल्याण अधिकारी को दिया गया, बैठक में सभी सदस्यों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पारुल सिह से कहा गया कि बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिये प्रखण्ड विकास कार्यालय परिसर में एक कार्यालय कक्ष दिया जाए । इस विषय पर पारुल सिह ने कहा कि प्रखण्ड में कोई कमरा खाली नहीं है, विदित हो कि परिसर में अनेक स्टाफ गैर कानूनी रूप से परिसर में रह रहे हैं, बैठक में विभिन्न विभागों से , बाल विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अंचल विभाग, कृषि विभाग, मत्सर विभाग, कृषि उत्पादन बाजार समिति, खाद्य आपूर्ति विभाग उत्पाद विभाग विद्युत विभाग मनरेगा आदि से अधिकारी उपस्थित हुए एवं प्रखण्ड कार्यालय से पारुल सिह, अंचल कार्यालय से राजेन्द्र यादव, बी०पी०आर०ओ० मनोज कुमार झा , बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति से अध्यक्ष राम सिंह मुंडा के अलावा श्री रोकी सिह, दीपक निशाद , नीरज सिह, प्रमीला साहु, पोरेश मुखी संजीव कुमार मुखर्जी आदि शामिल हुए
Comments are closed.