जमशेदपुर।
छत्तीसगढ़ के सूकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने टेल्को स्थित खडंगाझार चौक पर संवेदना सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अगुआई मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सोनू खान ने किया जिसमें विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद रहे। मौके पर शहीदों की छविचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृति में मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित की गयीं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस घटना को शर्मनाक और कायरता पूर्ण बताते हुए भृतस्ना की। कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होनें आशा जताया कि केंद्र सरकार नक्सलियों पर कड़ी कार्यवाई करेगी। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी, जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा समेत अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष आफ़ताब अहमद सिद्दकी के अलावे टेल्को मंडलाध्यक्ष पप्पू मिश्रा, घोड़ाबांधा मंडलाध्यक्ष जितेंद्र राय के अलावे, रंजीत पांडेय, भाजयुमो मंडलाध्यक्ष गुणाधर गोप एवं विकास शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के मुन्ना खान, मोहम्मद शाजिद, मोहम्मद इरशाद, इम्तियाज खान, शाबाज़ खान, मोहम्मद तारीक, यइया खान, मोहम्मद नसीम, बबला , एहसान उल हक़, मोहम्मद तौसीर, मोहम्मद ज़फ़र खान, वकार अहमद खान, शम्शी , शाजिद हुसैन समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
Comments are closed.