रांची ।
मशहूर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना के निधन की खबर पर झारखंड के प्रमुख नेताओं ने भी दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि वे एक जिंदा दिल अभिनेता थे. वहीं, विपक्ष के नेता व झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि विनोद खन्ना जानदार भूमिका के लिए जाने जाएंगे.
मालूम हो कि विनोद खन्ना वर्तमान में पंजाब के गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद भी थे. वे चौथी बार सांसद चुने गये थे. वे 2013 में झारखंड के एक सप्ताह के दौरे पर आये थे. उस समय वे रामगढ़, बोकारो व धनबाद की कई कोलयरियों में फिल्म की शूटिंग के लिए गये थे.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार और सांसद विनोद खन्ना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत जीवन में भी सुपरस्टार थे. उनके निधन से देश ने एक अच्छा इंसान तथा जनता के बीच हमेशा रहने वाले राजनेता को खो दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. विनोद खन्ना ने वाजपेयी जी की सरकार में विदेश राज्य मंत्री के रूप में भी बेहतर काम किया था. उनकी कमी लंबे समय तक खलेगी.
Comments are closed.