सुपौल-भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओ सहित आमजनों की एक महत्ती बैठक

108
AD POST

 

AD POST

छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत  |

मुख्यालय स्थित संतमत सत्संग भवन प्रांगण में रविवार को भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओ सहित आमजनों की एक महत्ती बैठक आयोजित हुई |जिसकी अध्यक्षता बिधायक नीरज कुमार बबलू ने किया |भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण के संचालन में आयोजित बैठक में आगामी 23 अप्रैल को स्वतंत्रा सेनानी बाबू वीर कुवर सिंह की पुण्य तिथि पर एक बिशेष कार्यक्रम सहरसा के पटेल मैदान मेंआयोजित होने की जानकारी दी गयी |बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रा सेनानी बाबू वीर कुवर सिंह की पुण्य तिथि को इस बार विजय दिवस के रूप में मनाया जायेगा |जिसमे भादी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सहित आमजन भाग लेना सुनिश्चित करे |बिधायक श्री बबलू ने कहा कि आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम के तहत बाबू वीर कुवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी सहरसा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केदवारा  किया जाना सुनिश्चित हुआ है |उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर सभी पंचायतो से लोगो की बड़ी संख्या में उपस्थिति से आयोजित उक्त बिशेष कार्यक्रम पूर्ण रूपेण सफल होंगा |उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दर्ज हुई उपस्थिति से कोशी की विकाश का मार्ग प्रशस्त होगा |उन्होंने बताया की इससे तहत कोशी के मान सम्मान के लिए विकाश कार्यो की मांग की जाएगी |उन्होंने कहा कि इसके तहत कोसी में सेना केम्प की स्थापना की मांग रखी जाएगी |बैठक को लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पासवान ,राघवेन्द्र झा राघव ,सुशिल प्रसाद आदि ने भी सम्बोधित किया |इस मौके पर मंडल प्रभारी बैजनाथ परसदा भगत बेजू ,मनोज कुमार राय ,सिद्यार्थ सिद्दू ,जयंत कुमार ,रमेश कुमार मुखिया ,राम टहल कुमार भगत ,शंकर सहनी ,सूरज चन्द प्रकाश ,जगदीश दास ,शिव शंकर पाण्डेय ,रजा भगत ,प्रमोद कुसियेत ,दिन दयाल यादव ,दिनेश कुमार झा ,मुन्ना भगत ,शिव लाल सिंह ,योगानंद यादव ,लोहा सिंह ,दिनेश प्रसाद ,चन्दन राय ,सुधीर पाठक ,बिनोद साह ,मुकेश कुमार साह ,राज कुमार सिंह ,गौरी श्नाकर भगत ,किशोर कुमार मुन्ना आदि थे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More