औरगाबाद-
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा मोअवादी ने औरंगाबाद के देव प्रखंड के इलाके में आज सुबह पोस्टर चिपकाकर इलाके में एक बार फिर दहसत फैला दी है . नक्सलियों ने यह पोस्टर देव किला के पास , जंगी मोहल्ला गली में , केताकी बाजार स्थित स्कूल पर पोस्टर चिपकाया है .
भाकपा माओवादी मध्य जोनल कमिटी के नाम से चिपकाए गए पोस्टर में नक्सलियों ने अपने साथी सुरेन्द्र , धीरेन्द्र , आजाद को लाल सलाम कहा है . पोस्टर में पुलिस और टीपीसी के गठजोड़ को ध्वस्त करने का आवाहन किया गया है तथा झारखंड में मारे गए नक्सली साथी के विरोध में माओवादियों ने चतरा , पलामू , औरंगाबाद , गया इन चार जिलो में 24 घंटे बंद बुलाया है .नक्सलियों ने पोस्टर में पड़रिया गाँव के कुछ लोगो को प्रतिक्रियावादी पुलिस दलाल कहते हुए गाँव के रंधीर सिंह , गंगोत्री सिंह , लूटन सिंह , रंजित सिंह , छोटू सिंह और चेता बिगहा गाँव के मनोज सिंह को जन अदालत में आम जनता के द्वारा कड़ी सजा दिए जाने का आव्हान भी किया है तथा देव में थाना प्रभारी श्याम किशोर सिंह के बहकावे में आकर पुलिस दलाल बेनाहक में जान न गँवाए बल्कि अमीरी गरीबी की लड़ाई में कूदने को भी कहा है
माओवादियों ने कहा है कि उनकी लड़ाई किसी जाती विशेस से नहीं है बल्कि पुलिस ,दलाल , नौकरशाह इत्यादि से है .पोस्टर में पूर्वी केताकी पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी के दलाल होशियार ,भाकपा माओवादी लड़ने के लिए है तैयार कहते हुए यह भी कहा गया है कि मनोज सिंह का हत्या सीपिआइ माओवादी द्वारा किया गया है ,निर्दोष जनता को झूठी गवाही कराकर सजा दिलाने वाले झूठेरे गवाह को जन अदालत में कड़ी से कड़ी सजा दे . नक्सलियों द्वारा चिपकाया गया यह पोस्टर लाल और हरे रंग के स्केज पेन से लिखा हुआ है तथा निवेदक के रूप में भाकपा मोअवादी ,मध्य जोनल कमिटी अंकित है . पोस्टर चिपकाए जाने की सुचना पर देव थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पोस्टर को जप्त कर लिया है . बताते चले की इस एक सप्ताह के अन्दर नक्सलियों ने दूसरी बार पोस्टरबाजी कर इलाके में सनसनी फैला दी है .
Comments are closed.