रवि कुमार झा,जमशेदपुर,28 अप्रैल
जिला समाहरणालय के कांफ्रैंस हाॅल में उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल के नेतृत्व में सोमवार को चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए शराब दुकानों की बंदोबस्ती के तीसरे चरण में सोमवार को दस शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी। इसमें चार समूह में एक-एक आवेदक ही थे इसलिए उन चारों की बंदोबस्ती बिना लाॅटरी के कर दी गयी। समूह नंबर 18 में खासमहल की दो दुकान क्रमशः एक देशी व एक विदेशी के लिए तीन लोगों ने आवेदन दिया था। लाॅटरी के माध्यक्ष से अनिल किशोर के नाम दोनों दुकानों का बंदोबस्ती की गयी। इस संबंध में एडीसी गणेश कुमार और सहायक उत्पाद आयुक्त डा. राकेश कुमार ने बताया कि आज की गयी दस दुकानों की बंदोबस्ती से सरकार को 37 लाख 20 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिसमें चार देशी, चार विदेशी और दो कंपोजिट शराब दुकान शामिल है। तीन चरणों में 125 दुकानो ंकी बंदोबस्ती हो गयी है और अभी भी 40 दुकानों की बंदोबस्ती होना बाकी है। मई माह में शतप्रतिशत दुकानों की बंदोबस्ती हो सके इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है।
Comments are closed.