जमशेदपुर-प्रवेश उत्सव : कस्तूरबा विद्यालय पोटका में नए शैक्षणिक सत्र में पहुचने पर छात्राओं को दी गयी शुभकामनाएं
स्थानीय विधायक द्वारा बाल संसद की सदस्य छात्राओं के नाम पर किया गया वृक्षारोपण
जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के पहल पर पोटका के कस्तूरबा विद्यालय में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक श्री मती मेनका सरदार ने नए सत्र में उच्चतर कक्षाओं में पहुंची छात्राओं को बधाई दी तथा बालिका समृद्धि के प्रतीक स्वरूप विद्यालय की बाल संसद की सभी सदस्य छात्राओं के नाम पर अमरुद तथा सागवान के पेड़ लगाए गए। लगाए गए उक्त सभी पेड़ों के देखभाल की जिम्मेदारी क्रमशः सम्बंधित छात्रा को दी गयी। उक्त वृक्षारोपण में विधायक के साथ उपसमाहर्ता संजय कुमार , वार्डन ललिता कुमारी , शिक्षिका ज्योति सागर , संध्या रानी महतो, प्रमिला सोरेन , सुचिता कुमारी, रूमा हलधर, अनीता तिग्गा तथा पत्रकार वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी छात्राओं के नाम पर पौधरोपण किया। बुधवार शाम को तेज बूंदा बांदी के बीच जिन बालिकाओं के नाम से वृक्षारोपण किया गया वे खासी उत्साहित और आत्मविश्वास से पूर्ण दिख रही थी। जिन छात्राओं के नाम से पौधे रोप गए उनमे सांखी बास्के , चाली किस्कू, बैजयंती मुर्मू, आशा महली, रनौती टुडू, यमुना मुर्मू , रबीना कालिंदी , बलीवा सोरेन, उषा पात्रा, सुखमती कुमारी , लक्ष्मी मुंडा आदि शामिल हैं। मौके पर विधायक तथा उपसमाहर्ता ने इस वर्ष होने वाली प्रवेश प्रक्रिया तथा अब तक प्राप्त आवेदनों के बारे में वार्डेन से विस्तृत जानकारी भी ली।
Comments are closed.