जमशेदपुर।01अप्रैल(हि स)
मंत्री सरयू राय ने चैती छठ के अवसर पर नदी घाटों में सफाई की व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने पाया कि स्वर्णरेखा, दोमुहानी घाट के किनारे पूरी तरह से जलकुंभी बिछी हुई है। उन्होंने तत्काल जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को दूरभाष पर निर्देश दिया कि अविलम्ब चैती छठ के मद्देनजर घाटों की सफाई करायें और किनारे सेे जलकुंभी हटाने की व्यवस्था करें। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अक्षेस द्वारा नदी घाटों की सफाई और जलकुंभी हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके लिए जुस्को को भी निर्देश किया गया है तथा जुस्को के सफाई कर्मी इस कार्य में लग गए है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि (जनसुविधाएं) मुकुल मिश्रा, सोनारी मंडल अध्यक्ष चुन्नु भूमिज उपस्थित थे।
Comments are closed.