जमशेदपुर।31 मार्च
उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध से देश की सबसे बड़ी कंपनियों में एक टाटा मोटर्स में संकट गहराने लगा है और ये आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकता है. टाटा मोटर्स ने 31 मार्च यानि आज और 3 अप्रैल को ब्लॉक क्लोज़र घोषित किया है. यानि आज काम बिल्कुल ठप है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 6500 बाईसिक्सकर्मियों (अस्थाई)में से हजार से भी ज्यादा को काम से बिठा दिया गया है. आनेवाले दिनों में कंपनी कई बार ब्लॉक क्लोज़र की घोषणा कर सकती है. आपात स्थिति में नियमों के अनुसार साल में कंपनी 18 ब्लॉक क्लोजर कर सकती है, लेकिन जैसे हालात बन रहे हैं ये बढ़ाया भी जा सकता है जिसका खामियाजा टाटा मोटर्स के अस्थाईकर्मियों को बहुत बुरी तरह भुगतना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बीएस-3 स्तर के 56 हजार वाहन बनकर तैयार हैं जिन पर एक अप्रैल से प्रतिबंध लग जाएगा. अब सवाल है कि आगे क्या होगा? इस मुद्दे पर कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रहा है.जानकारी के अनुसार जमशेदपुर प्लांट में एक दिन में लगभग 300 वाहन तैयार हो जाते हैं.यानि महीने में लगभग नौ हजार और साल में एक लाख से कुछ ज्यादा. अब ऐसे में हालात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
Comments are closed.