जमशेदपुर-प्रशासन ने बंद कराए गए 72 बूचडख़ाने

77

नोटिस के बाद भी खुलने पर होंगे सील, मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जाएगा जेल 

जमशेदपुर। 29 मार्च

जिला प्रशासन ने शहर में बुधवार को 72 बूचड़खानों पर कार्रवाई की। इन बूचड़खानों को बंद करा दिया गया है। इनके मालिकों को नोटिस तामील करा दी गई है। जो बूचड़खाने पहले से बंद मिले हैं उनकी दीवाल पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। नोटिस तामील होने के बाद भी अगर कोई बूचड़खाना खुलेगा तो इसे सील कर दिया जाएगा। साथ ही इसके मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम आदि संगीन एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

कहां कितने बूचड़खाने बंद 
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र — नौ 
जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र — 11
मानगो अक्षेस क्षेत्र — 39 
पोटका के हल्दीपोखर में — 10 
जमशेदपुर अंचल — तीन
उपायुक्त अमित कुमार ने बूचड़खाना बंद कराने के लिए एसडीओ धालभूम मनोज कुमार रंजन को नोडल अफसर बनाया है। एसडीओ के आदेश पर तीनों नगर निकायों के अधिकारियों ने टीमें गठित की हैं। इन टीमों ने बुधवार को बूचड़खानों के मालिकों को नोटिस जारी की। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में अक्षेस के अधिकारियों की टीम ने धतकीडीह में बीफ स्टाल में मौजूद नौ दुकानों पर नोटिस चस्पा की। यह दुकानें बंद पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने एक बार सुबह और फिर शाम को इन दुकानों का जायजा लिया लेकिन दुकानें बंद मिलीं। जुगसलाई नगर पालिका के विशेष अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में निकली अधिकारियों की टीम ने जुगसलाई में 11 बूचड़खानों को नोटिस जारी कर बंद कराया। यह बूचड़खाने, गरीब नवाज कॉलोनी, पुरानी बस्ती रोड, इस्लाम नगर, मिल्लत नगर में मस्जिद मेराज के पास चल रहे थे। मानगो में विशेष अधिकारी जेपी यादव की अध्यक्षता में निकली अधिकारियों की टीम ने 36 बूचड़खानों को नोटिस जारी कर उन्हें बंद कराया। विशेष अधिकारी के अनुसार इनमें से ज्यादातर बूचड़खाने बंद मिले। क्योंकि, अक्षेस के सिटी मैनेजर के नेतृत्व में बनी एक टीम ने मंगलवार को ही सभी बूचड़खाना मालिकों से अपनी दुकान बंद करने की बात कही थी। मानगो में आजाद नगर रोड नंबर दो, रोड नंबर सात, रोड नंबर पांच, बावनगोड़ा चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 11, 13 और चार, वारिस कॉलोनी, ग्रीन वैली और मानगो रोड नंबर 17 में बूचड़खाने बंद कराए गए। इसके अलावा, पोटका अंचल के हल्दीपोखर में 10 और जमशेदपुर अंचल में तीन बूचड़खानों को नोटिस देकर बंद करा दिया गया है। पटमदा और बोड़ाम अंचलों में एक भी बूचड़खाने चिन्हित नहीं हो सके हैं। एसडीओ धालभूम मनोज कुमार रंजन ने कार्यपालक दंडाधिकारियों को इन दोनों अंचलों में सघन अभियान चला कर बूचड़खानों को चिन्हित कर इन्हें बंद कराने का आदेश दिया है।
———————–
धतकीडीह में इनके बूचड़खाने बंद — औरंगजेब कुरैशी, इद्रीस कुरैशी, जाहिद कुरैशी, शौकत कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, इलियास कुरैशी, कुसुम बीबी और ऐनुलहक कुरैशी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More