जमशेदपुर ।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो जलापूर्ति के पुराने सिस्टम के कर्मचारियों द्वारा अचानक हड़ताल कर दिये जाने के कारण आज सुबह कुछ घंटों के लिये अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर भाजपा उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी भाजपा उलीडीह मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पीएचईडी विभाग पहूँची तथा दुरभाष पर इस परिस्थिति की जानकारी क्षेत्र के विधायक मंत्री सरयू राय को दी। सूचना मिलते ही मंत्री सरयू राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव और मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को अविलंब हड़ताल तोड़वाने और जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जलापूर्ति करने वाले अल्पवेतनभोगी कर्मियों को पिछले 16 माह से वेतन का भुगतान नही हुआ है तो श्री राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर इनका वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से भी कहा कि किसी न किसी निधि से इसके लिये धन उपलब्ध करायें। श्री राय के आश्वासन पर कर्मियों ने वहाँ उपस्थित विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के सामने सभी कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करते हुए पीएचडी विभाग में लगे हुए ताले को खोल दिया और फिर विभाग के सारे काम सुचारू रूप से शुरू कर दिया। इस मौके पर भाजपा उलीडीह मंडल के बच्चू मुखर्जी, डब्लू सिंह, अमरेन्द्र पासवान, संजय कुमार सिंह, अनिमेष सिन्हा, पप्पू श्रीवास्तव, शंकर बनर्जी, प्रमिला शर्मा, रीना सिंह, मनोज गुप्ता, अमित तिर्की, संतोष भगत, महेश सिंह, शैलेंद्र बाईपोई, हरिलाल साहू, अमूल्य महतो, आकाश शाह व वकील सिंह आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.