गम्हरिया
—–
भोजवंशीय क्षत्रीय भुईयां समाज की ओर से गम्हरिया के राजगाँव में माँ पाऊड़ी वार्षिक पूजनोत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुखिया रामू मुर्मु ने समाज के लोगों से धर्म और संस्कृति की रक्षा करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि भोजवंशीय क्षत्रीय भुईयां समाज की पौराणिक संस्कृति है। धर्म एवं शिक्षा के क्षेत्र में समाज की अनुकरणीय भूमिका है। इससे पूर्व प्रातःकाल में सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई। समारोह में बड़डीह, गांजिया, रापचा, मुर्गाघुटू, राहड़गोड़ा समेत आसपास के दर्जनों गाँवों के श्रद्धालुओं ने शिरकत किया। इस मौके पर चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक ने भी अपना विचार प्रकट किया। समारोह को सफल बनाने में कृष्ण चंद्र नायक, बिरेन्द्र नायक, कालीपदो नायक, सुसेन नायक, कीनू नायक समेत समाज के कई लोगों की अहम भूमिका रही।
Comments are closed.