जमशेदपुर।02 मार्च
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल क्षेत्र के समता नगर में मंत्री सरयू राय जी के दिशा निर्देशानुसार पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता वकील सिंह तथा मिस्त्री रामप्रवेश एवं मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के एसडीओ रोशन कुमार की उपस्थिति में भाजपा उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी जी के द्वारा पानी के पाइप लाइन कनेक्शन कार्य का शुभारंभ किया गया। समता नगर में पाइप लाइन कनेक्शन कार्य की शुरुआत हो जाने पर स्थानीय निवासियों के द्वारा इसे होली की सौगात मानकर मंत्री सरयू राय के प्रति आभार जताते हुए उनके नाम का जयकारा लगाया गया तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया कि उनके प्रयास के कारण आज बस्ती में पाईप लाईन कनेक्शन आ पाया ।
इस मौके पर मंडल के सभी पदाधिकारीगण जिसमें महामंत्री अमरेन्द्र पासवान व सुबोध प्रसाद, उपाध्यक्ष बच्चू मुखर्जी व संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा, कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता व अमित तिर्की, मंत्री रीना सिंह, शंकर बनर्जी व पप्पू श्रीवास्तव, प्रमिला शर्मा, अमूल्य महतो, महेंद्र शर्मा, गणेश दास के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं माला देवी, सरस्वती देवी, रीना देवी, अनिता देवी, फूलमती देवी, आदि के साथ काफी संख्या में समता नगर के स्थानीय निवासी उपस्थित थे ।
Comments are closed.