नई दिल्ली।
एक अप्रैल से बिना आइडी प्रूफ नहीं करें रेल का सफर
रेल का सफर करने के लिए अब आपको सफर के दौरान हर तरह के टिकट के साथ ही पहचान पत्र साथ रखना जरूरी होगा। एक अप्रैल से रेलवे के नियम में यह बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जानकारी नहीं रहने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
रेलवे एक अप्रैल से इस नए नियम को लागू करने का मन बना रही है।रेलवे ने ट्रेन में सफर के दौरान हर तरह के टिकट पर पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और सफर के दौरान जुर्माना देना पड़ सकता है। बिना पहचान पत्र के आपको बेटिकट माना जाएगा।
इस नियम के मुताबिक अगर जनरल या फिर प्लेटफॉर्म टिकट होने पर आप अपना पहचान पत्र नहीं दिखाते हैं तो आप बेटिकट माने जाएंगे और आपको जुर्माना देना होगा। इसके लिए रेलवे अपने विभागों और जोन कार्यालयों से सुझाव मांग रही है। इस प्रस्ताव के लिए देश के सभी 16 जोन के मुख्य वाणिज्य मैनेजर व उनके अधीनस्थ आने वाले मंडल से सुझाव मांगा जा रहा है।
अभी के नियम के मुताबिक ई-टिकट के लिए पहचान पत्र दिखना अनिवार्य होता है। जबकि रेलवे काउंटर से टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकट की जांच टीटीई नहीं करते हैं, लेकिन एक अप्रैल से आपको सफर के दौरान आइडीप्रूफ दिखाना अनिवार्य होगा।
Comments are closed.