रवि झा , जमशेदपुर,2 अप्रेल
भाजपा का नाम बदल कर मोदी पार्टी कर देना चाहिए और भाजपा के झंङे मे कमल के जगह मोदी का फोटो लगा देना चाहिए ये बाते जमशेदपुर में झारखंज विकास मोर्चा के कार्यलय के उद्धघाटन के बाद बीजेएनएऩ से विशेष बातचीत में डाक्टर अजय कुमार ने कही।उन्होने कहा कि जिस प्रकार भाजपा मे लोग मोदी का गुणगान कर रहे है उससे यही लगता है कि पार्टी का नाम बदल कर मोदी पार्टी कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि इस बार लोग कह रहे है कि भाजपा की सरकार बनेगी लोगो की गलत फहमी है इस बार मोदी की सरकार बनेगी।इस दौरान डा अजय ने मोदी पर जमकर भङास निकाली। बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि यदि यहाँ का विकास करना है तो स्थानिय सांसद ही करेगे न की मोदी यहां का विकास करेगे।
Comments are closed.