वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,26 मार्च
जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सांसद डा0 अजय कुमार के मीडिया प्रभारी सी.एच. राममुर्ती ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि काशीडीह स्थित झाविमो के पार्टी कार्यालय में बुधवार को रात्रि 9 बजे चुनाव संचालन समिति का बैठक किया। इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव की तैयारीयों एवं बुथों पर को लेकर को लेकर चर्चा किया गया। कार्यकर्ताओं से हरेक घर-घर जाकर सांसद के द्वारा किये गये विकास कार्याें को बताने एवं और मतदाताओं को जागरूक करने का अनुरोध किया गया। सांसद ने चाकुलिया पुराना बाजार स्थित हरि कंुतिया के मकान में पार्टी का कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सांसद ने कार्यकर्ताओं से हर बुथ पर 25 युथ की तनाती और 300 वोट का लक्ष्य रखा। संचालन समिति की बैठक में पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह लोकसभा चुनाव प्रभारी अभय सिंह, समेत झाविमो के जिला कमेटी, जिला कार्य समिति के सदस्य, केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य, मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष, शहरी एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, मंडल के कार्यसमिति के सदस्य एवं चुनाव संचालन समिति के प्रभारी मौजुद थे। बैठक में मुख्य रूप से जटाशंकर पान्डे , ललन चौहान, मो0 नसीम अंसारी, इन्द्रजीत सिंह, बबुआ सिंह, सुर्यकान्त झा, किशोर यादव, निमाई मंडल, अनिल सिंह, शशि मिश्रा, ताराचंद्र कालिन्दी, सी0एच0 राममूर्ति, नितश मित्तल, शशि भूषण, सुशैन महतो, अनुपम सिन्हा, रविन्द्र मास्टर, सत्येन्द्र पासवान, अजीत सिंह, मो0 दाउद, खगेन महतो, नरश्ेा मुर्मू शाहनवाज अहमद, आर0ंबी0 शरण, प्रमोद मालाकार, दिलीप प्रेम आदि उपस्थित थे।
Next Post
Comments are closed.