वरीय संवाददाता.जमशेदपुर,26 मार्च
जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ने बूधवार को सादगी के साथ नामांकन कर दिया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडाए पूर्व डिप्टी सीएम रघुवर दासए पूर्व विधायक सरयू रायए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ड दिनेशानंद गोस्वामी और अधिवक्ता मनोरंजन दास भी थे। उन्होंने दो सेट में नामांकन किया। एक में उनके प्रस्तावक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह और दूसरे में आफताब अहमद सिद्दिकी हैं।
विद्युत महतो और अन्य करीा सवााारहाजे दो वाहनों पर सवार होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। हालांकिए उन्होंने वाहन को मेन गेट केााहर ही खड़ा कर दिया और अंदर पैदल प्रवेश किया। नेता सीधे उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी अमिताभ कौशल के कक्ष में प्रवेश कर गए। इसके अलावे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे दिनेश महतो ,शरत,समाजवाद पार्टी से डी राजा,एसयूसीआई से सीताराम टुडू,आप से कुमार चन्द्र मार्डी ,बसपा से डोमन चन्द्ग भक्ता,गोसाई मार्डी और मिथीलेश दास शामील है।
Comments are closed.