जमशेदपुर-’’विश्व फोटोग्राफी दिवस’’ के अवसर पर सूचना भवन में हुआ प्रेस फोटोग्राफरों का सम्मेलन

108
AD POST

 

छायाकारों को लेकर विभिन्न कोटि की फोटो प्रतियोगिताओं की बनी भूमिका

AD POST

जमशेदपुर। जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय, जमशेदुपर में आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत फोटोग्राफी दिवस सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में जिले से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र/पत्रिकाओं के छायाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव श्री जयराम व जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री बी0 श्रीनिवास ने सभी छायाकारों को फोटोग्राफी दिवस की बधाई दी। अपने उद्बोधन में श्री जयराम ने समाचार समूह में फोटो तथा फोटोग्राफर की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पूरे निष्ठा से फील्ड में अपनी भूमिका निभाने की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार द्वय श्री कवि कुमार तथा श्री दुर्योधन सिंह ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनो को छायाकारों के लिए उत्साहवर्धक बताया। कार्यक्रम में जमशेदपुर के दिवंगत मशहूर वरिष्ठ छायाकार द्वय श्री सचिन सिन्हा तथा श्री भूदेव भगत के योगदान को भी याद किया गया। विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रतिनिधि छायाकारों ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए फील्ड में अकसर आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में तय हुआ कि छायाकारों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के लिए एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन में तीन विभिन्न कोटियों यथा 1. संस्कृति, खेल एवं पर्यटन आधारित फोटो, 2. घटना आधारित, 3. एक्सक्लूसिव फोटोग्राफी को शामिल किया जाना है। एक छायाकार सभी कोटियों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ फोटो को 31 अगस्त तक बन्द लिफाफे में जिला जन सम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकता है। शर्त तय हुई कि फोटो 15 अगस्त 2015 के बाद की होना चाहिए। पीटीआई संवाददाता सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री बी श्रीनिवास ने इस फोटो प्रतियोगिता को नवाचारी कदम बताया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छायाकारों की तरफ से रवि कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस सम्मेलन में सर्वश्री कवि कुमार, एसएन दुबे, दुर्योधन सिंह, उमा शंकर दुबे, ब्रज किशोर गोश्वामी, रवि चौधरी, मदन साहू, पार्थो चक्रवर्ती, विनय, डॉ राजेश कुमार लाल दास, सुदर्शन शर्मा, अनीमेश सेनगुप्ता,  अभिषेक पीयूष,, कुमार मनीष, आनन्द राव, चन्द्र शेखर कुमार, मिथलेश चैबे, अंजनी कुमार, मनमन पाण्डेय, सुनील अग्रवाल, अनुपम मिश्रा, नदीम अहशन, नीरज तिवारी, मनमोहन राजा, रवि कु0 झा, रतन चन्द्र भट्टाचार्जी, मो0 इम्तियाज, नानक सिंह, चन्द्रिका भगत, अनूप कुन्डू, गौरब घोष, शिवम कुमार, महाबीर राम आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More