ISL 2024-25 :ईस्ट बंगाल एफसी ने जीत से केरला ब्लास्टर्स एफसी से सीजन का हिसाब बराबर किया

0 139
AD POST

कोलकाता: ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हराकर लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ दिया। रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की जीत में राइट-विंगर विष्णु पुथिया ने 20वें और जॉर्डन के सेंटर-बैक हिजाजी माहेर ने 72वें मिनट में गोल किए। राइट-विंगर विष्णु पुथिया को गोल करने और दाहिने फ्लैंक पर तेज-तर्रार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज, घरेलू मैदान पर रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की जीत से स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी 17 मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और दस हार से 17 अंक लेकर तालिका 11वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, ब्लास्टर्स की हार से अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन जरूर नाखुश होंगे। केरला ब्लास्टर्स एफसी 18 मैचों में छह जीत, तीन ड्रा और नौ हार से 21 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर बरकरार है।

मैच का पहला गोल 20वें मिनट में आया, जब राइट-विंगर विष्णु पुथिया ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से बने एक जवाबी हमले में ब्राजीली स्ट्राइकर क्लेटन सिल्वा ने अपने बॉक्स के बाहर से थ्रू-पास पास अटैकिंग थर्ड पर डाला, जिसके पीछे तेजी से दौड़ लगाकर पहुंचे विष्णु गेंद लेकर बॉक्स अंदर घुस गए और फिर उन्होंने बाएं पैर से गेंद को चिप करके केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर सचिन सुरेश के ठीक ऊपर से बॉटम लेफ्ट कॉर्नर की दिशा दिखा दी, जो उनको ब्लॉक करने आगे आ गए थे लेकिन डिफेंस में जुटे राइट-विंगर कोरू सिंह भी गोल लाइन क्लीयरेंस करने में दुविधा पड़ गए और गेंद गोल लाइन पार कर गई।

AD POST

72वें मिनट में जॉर्डन के सेंटर-बैक हिजाजी माहेर ने गोल करके ईस्ट बंगाल एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर मिडफील्डर महेश सिंह नौरेम ने क्रॉस करके गेंद को हवाई रास्ते से बॉक्स के अंदर खिलाड़ियों की भीड़ के बीच पहुंचाया, जहां मौजूद हिजाजी ने हैडर लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर सचिन सुरेश ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर बचाव का प्रयास जरूर किया लेकिन गेंद उनके आगे से टिप्पा खाकर गोल जाल में जा उलझी।

84वें मिनट में स्थानापन्न मिडफील्डर दानिश फारूख ने गोल करके केरला ब्लास्टर्स को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। बॉक्स के बाहर बायीं तरफ मिली फ्री-किक पर कप्तान एड्रियन लुना ने गेंद को हवाई रास्ते से खिलाड़ियों की भीड़ के बीच पहुंचाया, जिसे ईस्ट बंगाल के डिफेंडर हिजाजी माहेर ने हैडर करके क्लीयर करने की कोशिश की और फिर क्लेटन सिल्वा ने हैडर से गेंद बॉक्स के बाहर धकेलने का नाकाम प्रयास किया, जिस पर दानिश को मौका मिल गया और उन्होंने दाहिने पैर से करारी साइड वॉली लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर प्रभसुखन गिल खड़े-खड़े देखते रह गए।

पहले हाफ में दबदबा ईस्ट बंगाल एफसी का रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने राइट-विंगर विष्णु पुथिया के गोल से बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण केरला ब्लास्टर्स का 55 फीसदी रहा, लेकिन वे केवल एक ही प्रयास कर पाए जो दिशाहीन रहा। वहीं, गेंद पर 45 फीसदी कब्जा रखने वाली रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने छह प्रयास किए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल किया।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 10वां मुकाबला था और आज ईस्ट बंगाल एफसी तीसरी बार जीती है जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी ने चार मैच जीते हैं। तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं। आज के परिणाम के साथ ही इस सीजन में पलड़ा बराबर रहा, क्योंकि ब्लास्टर्स ने 22 सितंबर, 2024 को अपने घर पर रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को 2-1 से हराया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More